मौलाना साद का नया ऑडियो, बोला- वो मुकाबले की बात करते हैं, बढ़ेंगी दूरियां

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के आलिमी मरकज के मुखिया मौलाना साद कंधालवी का एक और नया ऑडियो जारी हुआ है। जारी ऑडियो में साद कह रहा है कि आपके पास धैर्य होना बहुत जरूरी है। धैर्य से ही आप अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं। परेशानी दो तरह की होती है- पहला जो आपके अंदर है और दूसरी बाहर। साद ने आगे कहा कि शासक का काम होता है वो अपने अनुयायियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करें लेकिन वे मुकाबले की बात कर रहे हैं, इससे दूरियां बढ़ेंगी,इस्लाम के मुताबिक सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है। यह तरीका ठीक नहीं है क्योंकि अगर आप उनके साथ संघर्ष करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उनसे बदला ले रहे हैं और अगर आप उनका समर्थन करते हैं तो वो मानते हैं कि हमने उनके सामने घुटने टेक दिए। इससे पहले भी साद ने एक ऑडियो जारी किया था।

 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मौलाना साद कांधलवी और प्रबंधन कमेटी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ED ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया है। मौलाना साद पर देश और विदेश से फंडिंग लेने और हवाला के जरिये पैसा जुटाने का आरोप है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस जमात से जुड़े ट्रस्टों के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दायर किए गए हैं। ED के केस दर्ज करने के बाद साद ने अपना ऑडियो जारी किया है। बीते महीने निजामुद्दीन मरकज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो देश में कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बना था। देश के कई राज्यों से आए जमाती इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिनमें से हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News