आतंकवादी मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद, अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 12:24 PM (IST)

देहरादून: जम्मू - कश्मीर के कुपवाड़ा में सात जून को हुए आतंकवादी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल उत्तराखंड के एक जवान नायक जीत बहादुर सिंह थापा शहीद हो गए। दिल्ली के राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को देहरादून स्थित उनके पैतृक निवास पर लाया गया।  

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सात जून को आतंकी मुठभेड़ में नायक जीत बहादुर सिंह थापा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका उपचार दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के अस्पताल में चल रहा था और उन्होंने रविवार शाम सवा सात बजे के करीब अंतिम सांस ली।
PunjabKesari
शहीद के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम देहरादून लाकर गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। यहां से पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके बंजारावाला स्थित आवास पर लाया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य समान के साथ हरिद्वार में किया किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद जीत सिंह थापा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News