कोरोना संकट के बीच अपनी दुल्हनियां लेने पहुंच दूल्हा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:03 AM (IST)

जम्मू: पूरे देश में कोरोना संकट को लेकर लाॅकडाउन है। ऐसे में शादी समारोह तक रूक गये हैं। कुछ ने शादियों को टाल दिया है जबकि कुछ ने एक दो व्यक्ति की मौजूदगी में ही विवाह संपन्न कर लिये हैं। ऐसा ही मामला जम्मू में भी देखने को मिला है। एक दूल्हा, एक दुल्हन और एक बाराती। जी हां। किश्तवाड़ में संपन्न हुई है ऐसी शादी।

PunjabKesari


जिले के पूही गांव का कोशिफ एक बाराती को लेकर अपनी दुल्हन लेने पहुंचा। उसने किचलू मोहल्ले की बलगीस से शादी की और इस शादी का गवाह लड़की के माता-पिता और एक बाराती ही बना। बलगीस शादी के बाद अपने शौहर के साथ ससुराल रवाना हो गई।परिवार ने निकाह के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा। पूरे जम्मू मेें यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

आपको बता दें कि किश्तवाड़ के ही बुनजाह में भी मार्च महीने में दो बहनों की इसी तरह से शादी की गई थी। उनकी शादी भी चंद रिश्तेदारों के बीच संपन्न करवाई गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News