थाने में फेसबुक Live कर खुद को किया आग के हवाले

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 10:38 AM (IST)

वेस्ट दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रेम नगर थाने के अंदर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक युवक ने थाने के अंदर पहले अपने आपको फेसबुक पर लाइव किया फिर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद थाने में हड़कम्प मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और जख्मी हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आग में झुलसे युवक की पहचान आंशू आर्य (२4) के रुप में हुई है।

 

डीसीपी एसडी मिश्रा ने बताया कि आंशू खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर थाने के अंदर आया था। थाने में आने ​के बाद वह हेड कांस्टेबल संदीप को पूछने लगा। इससे पहले पुलिसकर्मी युवक को कुछ समझा पाते, युवक ने खुद को आग लगा ली आग पर काबू पाने के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। डीसीपी एसडी मिश्रा के मुताबिक दशहरा वाले दिन देर शाम करीब 8.30 बजे आंशु अपने पिता यादराम के साथ घूूम रहा था।

 

इस दौरान आंशू 2 युवक अमन डबास और हरद्वीप डबास से टकरा गया। टक्कर लगने से उसका मोबाइल टूट गया। इस पर दोनों युवक आंशू व उसके पिता के साथ झगड़ा करने लगे। 
इस पर आंशू के पिता याद राम ने दोनों युवकों से कहा कि इसमें लडऩे वाली बात नहीं है। वह उनका मोबाइल ठीक करा देंगे इसके बाद रात करीब 10.30 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। बाद में आंशू ने थाने में आकर अमन व हरद्वीप के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।पिता याद राम ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी उन्हें धमकाते थे और जान से मारने की धकमी दे रहे थे। इस पर उन्होंने थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 इससे आंशू डिप्रेशन में आ गया और शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे आंशू ज्वलनशील पदार्थ डालकर थाने में गया। थाने में आने के बाद वह अपने आईओ संदीप के बारे में पूछने लगा। इसी बीच उसने खुद को आग लगा ली। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News