शख्स ने अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को किया गुमराह, सुनसान जगह पर खड़ी बस में लेजाकर किया दुष्कर्म

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे शहर में राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर चोरी और चेन छीनने के मामले दर्ज हैं।
PunjabKesari
महिला को गुमराह कर सुनसान जगह पर ले गया आरोपी
पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे पैठण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। इसके बाद आरोपी पीड़िता को विशाल बस अड्डा परिसर के एक सुनसान हिस्से में खड़ी खाली बस में ले गया।
PunjabKesari
आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की गई टीमें
 अभी अंधेरा था और जैसे ही महिला बस में चढ़ी, आरोपी भी अंदर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
स्वरगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से चोरी और चेन छीनने के मामले दर्ज हैं। स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का सबसे बड़ा बस जंक्शन है।

ये भी पढ़ें....
- शादी के बाद दुल्हन ने दूल्हे से किया ऐसा सवाल, दूल्हे ने शर्म से जोड़ लिए हाथ - वीडियो हुआ वायरल!

आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यहां हम हर प्रकार के कंटेंट को देख सकते हैं, जिसमें से कुछ वायरल हो जाते हैं। इन वायरल वीडियोज़ में कभी-कभी हमे मजेदार और हल्के-फुल्के लम्हे देखने को मिलते हैं, जिनमें कोई न कोई मजेदार या अजीब सा पल होता है। इसी प्रकार का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादीशुदा दुल्हन अपने दूल्हे से एक ऐसा सवाल पूछती है कि दूल्हा शर्म से हाथ जोड़ने पर मजबूर हो जाता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर bunkstopstyling नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था, और महज तीन दिनों में ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लगभग 23.8 मिलियन व्यूज (views) और 6.6 लाख लाइक्स (likes) आ चुके हैं, जो इसकी वायरलता को साबित करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News