जम्मू : लोग मना रहे थे ईद और एक शख्स ने कर दी धार्मिक दंगा भड़काने की कोशिश, पुलिस ने भेजा जेल

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 09:08 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर गोवध की तस्वीर प्रसारित कर, कथित रूप से एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि थानामंडी क्षेत्र के हस्योत गांव के आरोपी इमरान मीर ने रविवार को उस समय सोशल मीडिया पर जानबूझ कर पशु वध की तस्वीर प्रसारित की, जब लोग ईद-उल-अजहा मना रहे थे। उन्होंने बताया कि मीर के खिलाफ थानामंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। मामला संवेदनशील होने के कारण थाना व अनुमंडल स्तर पर आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद असलम ने कहा कि किसी को भी, किसी भी समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News