ममता बनर्जी की नई पहल, लोगों की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों के सम्मान में लिखा एक गीत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहे पुलिस बल और उसके कर्मियों की प्रशंसा में एक गीत लिखा है। राज्य की सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों की राज्यमंत्री इंद्राणी सेन ने यह गीत गाया है। 

 

मुख्यमंत्री से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य में एक सितंबर को मनाए जाने वाले पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए ममता ने ''आपको नमन, पुलिस दिवस, आपको नमन'' गीत लिखा। पश्चिम बंगाल में एक सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाना था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राज्यव्यापी अवकाश के चलते कार्यक्रम को आठ सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। 

 

यह गीत अंग्रेजी में शुरू होता है और फिर बंगाली में चलता रहता है। इसमें पुलिस बल की जिम्मेदारियों और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने किस तरह लोगों की सेवा की है, इसका उल्लेख किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News