31 जनवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र, ममता बनर्जी तृणमूल सांसदों के साथ बैठक कर बनाएगी रणनीति

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 27 जनवरी को पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगी। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने शनिवार को बताया कि इस बैठक में, आठ फरवरी तक चलने वाले सत्र में तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

रॉय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के दोनों सदनों में बहस और चर्चा का गला घोंट रही है तथा विभिन्न मुद्दों पर तानाशाह रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और सांसदों के बीच बैठक केवल बजट सत्र के दौरान हमारी रणनीति बनाने पर होगी। कोई अन्य एजेंडा नहीं है।"

रॉय ने कहा कि राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओब्रायन पहले ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद बजट सत्र आयोजित करने को लेकर पार्टी की ओर से विरोध दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार का यह एक और अलोकतांत्रिक कृत्य है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News