EC ने कूच बिहार में नेताओं के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, ममता बोली- तथ्य दबाने की हो रही कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘‘नरसंहार'' करार देते हुए रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह ‘‘तथ्यों को दबाना'' चाहता है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों के ‘‘शरीर के धड़ को निशाना बना कर गोलियां चलाईं''। बनर्जी ने कहा, ‘‘सीतलकूची में नरसंहार से कम कुछ भी नहीं हुआ। मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं। आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है। हमारा एक अक्षम (केंद्रीय) गृह मंत्री और अक्षम केंद्र सरकार है।''

निर्वाचन आयोग एक राजनीतिक दल के हित में काम कर रहा
पुलिस ने कहा था कि कूच बिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलों को छीनने की कोशिश कीं''। बनर्जी ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ को स्थितियों से निपटना नहीं आता। मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक हिस्सा लोगों पर अत्याचार कर रहा है। मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।'' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग सिर्फ एक राजनीतिक दल के हित में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (निर्वाचन आयोग) चुनावों के लिए सुस्थापित नियमों को बदल रहा है। आयोग का मैं बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने मुझे दुखी कर दिया। ''

कूच बिहार में किसी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ निर्धारित प्रक्रियाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कूच बिहार में इनमें से किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। आंसू गैस के गोले छोड़ने या भीड़ पर लाठी चार्ज करने की कोई कोशिश नहीं की गई।'' उन्होंने सीतलकूची में मारे गए एक व्यक्ति के भाई से संवाददाता सम्मेलन के बीच में वीडियो कॉल पर बात भी की और शोक संतप्त परिवार को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वीडियो कॉल के दौरान व्यक्ति यह कहता सुनाई दिया कि जवानों ने मतदाताओं पर गोलियां चलाई थीं। व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘वह (गोलीबारी में मारे गए चार लोगों में शामिल व्यक्ति) एक पंक्ति में खड़ा था, तभी जवानों ने गोलियां चला दीं। उसकी पत्नी गर्भवती है। उसका तीन साल का एक बच्चा भी है। हमारे माता-पिता सदमे में हैं और पूरी तरह टूट गए हैं।''

यह घटना मुझे डरा रही
बनर्जी ने सीतलकूची से वीडियो कॉल का प्रबंध करने वाले तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता से कहा कि वह इस मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी की एक प्रति उन्हें भेजें। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय मदद की कोई घोषणा करने से पहले राज्य प्रशासन के चुनाव आयोग की सहमति लेने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के युवा कार्यकर्ता सीतलकूची के मृतकों के निकट परिजन के लिए कोष बनाने को लेकर सौ-सौ रुपये चंदा देंगे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह मृतकों के परिवारों को व्यक्तिगत रूप से भी वित्तीय मदद देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज भारी मन के साथ चुनावी सभा को संबोधित करूंगी। यह घटना मुझे डरा रही है।'' उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घटना के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे।

निर्वाचन आयोग का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता रखें
बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ईसी (निर्वाचन आयोग) को एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता कर देना चाहिए।'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा सकती है, लेकिन दुनिया में कोई भी मुझे अपने लोगों के साथ रहने और उनका दुख साझा करने से नहीं रोक सकता। वे मुझे कूच बिहार में मेरे भाई-बहनों से मिलने से तीन दिन तक रोक सकते हैं, लेकिन मैं चौथे दिन वहां पहुंच जाऊंगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News