ममता का ''मास्टर स्ट्रोक'', पश्चिम बंगाल में गरीबों को मिलेगा जून 2021 तक फ्री राशन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:49 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। ममता ने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को जून 2021 तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हम सुबह 5:30 से सुबह 8:30 तक सुबह की सैर की अनुमति दे रहे हैं, लेकिन सामाजिक दूरी बनाए रखी जानी चाहिए। शादियों और 'श्राद्ध' के लिए 25 के बजाय 50 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा आज मेट्रो और उड़ान सेवाओं को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने सेंट्रल होम सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जिस तरह 15 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है, हमने हॉटस्पॉट से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो शुरू करने का अनुरोध किया।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने गृह सचिव अजय भल्ला को लिखा है कि कृपया कोलकाता के लिए मानदंडों में ढील देने के लिए गृह मंत्रालय की सहमति दें जिससे आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को बहुत ही विशेष मामले के रूप में ले जाने के लिए मेट्रो का सीमित इस्तेमाल किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News