ममता बनर्जी ने फिर किया एनआरसी का विरोध, कहा- इससे बंगाल की शांति हो जाएगी नष्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 11:18 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कभी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं होने देने का दावा दोहराते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इस राज्य में रहने वाला हर व्यक्ति भारत का नागरिक है। बनर्जी ने कहा कि 18 साल के हो गये लोगों को तत्काल मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए। मालागुड़ी में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कोई एनआरसी लागू नहीं की जाएगी। हम राज्य की जनता में कोई विभाजन नहीं होने देंगे। चिंता मत कीजिए। आश्वस्त रहिए, हम आपके संरक्षक हैं।''

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस राज्य की जनता ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर और बंगाल के नवजागरण में योगदान देकर भारतीय नागरिक कहलाने का अधिकार हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम, पश्चिम बंगाल में रहने वाले सभी लोग भारत के नागरिक हैं। हमें यह अधिकार राजा राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कई अन्य देशभक्तों ने दिया है जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए बलिदान दे दिया।''

बनर्जी ने कहा, ‘‘हर वर्ग के लोगों को बंगाल में रहने का हक है। एक भी व्यक्ति को निकाला नहीं जाएगा। भूलिए मत कि हमारी सरकार ऐसा कुछ (एनआरसी लागू) नहीं होने देगी। याद रखिए कि हमारी सरकार थी, है और राज्य को चलाती रहेगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News