ऋचा चड्ढा को सपोर्ट कर बुरी फंसी Mamaearth, बॉयकॉट के बाद कंपनी ने मांगी माफी

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सौंदर्य एवं ‘बेबी केयर' उत्पाद बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ ने गलवान पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट का समर्थन करने को लेकर माफी मांगी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने के बाद यह कदम उठाया। चड्ढा अपने इस विवादित ट्वीट के लिए माफी मांग चुकी हैं। उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन पर भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था।
PunjabKesari
मामाअर्थ इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मामाअर्थ ट्विटर पर की गई टिप्पणी के कारण किसी की भावनाएं आहत होने पर खेद प्रकट करती है। हम एक गौरवान्वित भारतीय कंपनी हैं जो अपने सशस्त्र बलों का सम्मान करते है और उसके साथ खड़ी है। हम ऐसे किसी व्यक्ति के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते जो दूसरी राय रखता है।'' उल्लेखनीय है कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सरकार के आदेश की प्रतीक्षा है। चड्ढा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘गलवान नमस्ते कर रहा है।'' अभिनेत्री ने हालांकि अपना ट्वीट बाद में हटा लिया। अभिनेत्री के इस बयान की तीखी आलोचना की गई।

वहीं, मामाअर्थ ने एक ट्वीट में कहा था कि वह भी किसी के द्वारा ‘‘हमारे जांबांजों का माखौल उड़ाये जाने'' का समर्थन नहीं करती है। हालांकि, इस ट्वीट को हटा लिया गया। कंपनी की सह-संस्थापक गजल अलघ ने ट्विटर पर यह स्पष्टीकरण दिया कि यह ट्वीट टीम के एक सदस्य ने पोस्ट किया था और इसके चलते ‘‘हमने गैरइरादतन काफी संख्या में लोगों को ठेस पहुंचाया, इसके लिए हमें खेद है।'' उन्होंने भारत या इसकी सेना के खिलाफ किसी विचार का समर्थन नहीं करने पर बल देते हुए कहा, ‘‘हम एक ऐसी कंपनी हैं, जो गौरवान्वित भारतीयों द्वारा संचालित की जा रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News