पाक की काली करतूत, बार्डर पर  ड्रोन से गिराया असला, पुलिस ने नाकाम की आतंकी साजिश

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 03:08 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस और स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप ने मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाम किया है। टीम ने आरएसपुरा इंटरनेशल बार्डर से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया।


जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में पल रहे एलईटी और टीआरएफ आतंकी संगठनों द्वारा बार्डर पर  ड्रोन से भारी मात्रा में हथियार गिराये गये। इस बात की पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस और एसओजी ने मिलकर आरएसपुरा के सीमात इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और तीन डिब्बे असले के बरामद किये। यह हथियार त्रेवा गांव में फैंके गये थे।


बरामद किये गये हथियारों में 3 डेटोनेटर, तीन आईईडी के रिमोट, तीन बोतल विसफोटक, एक बंडल तार, दो टामइर, 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 6 ग्रेनेड, 70 गोलियां शामिल हैं।


इस संदर्भ में आरएसपुरा के अरनिया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


आपको बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले भी सीमा पर  ड्रोन के जरिये आतंकियों को हथियार पहुंचाता आ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News