उप-सेना प्रमुख सैनी का बड़ा खुलासा, POK में आतंकवादी कैंप फिर सक्रिय

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली: सेना के नए उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(POK) में आतंकी कैंप सक्रिय हैं और सीमा पार सें सीजफायर की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है। भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। पीओके में आतंकियों के लॉन्च पैड पर फिर से आतंकियों ने अपना कब्जा कर लिया है और कैंप सक्रिय हैं।

PunjabKesari

सलामी गारद स्वीकार करने के बाद सैनी ने कहा कि सेना हर चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष संघर्षविराम उल्लंघन बढ़ गए। हम सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उपकरण, गोला-बारूद जैसी महत्त्वपूर्ण कमियों को दूर करने और उत्तरी सीमा के आस-पास क्षमता विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। नए वायस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जैसे नए पद सृजित हुए हैं। सेना मुख्यालय को उनके साथ जोड़कर अधिक समन्वय स्थापित करना मेरी प्राथमिकताएं होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News