महाराष्ट्र: 28 अप्रैल को कैबिनेट बैठक में हो सकती है वैट और ईंधन के दामों पर चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र सरकार बृहस्पतिवार को होने वाली राज्य की कैबिनेट बैठक में मूल्य वर्धित कर (वैट) और ईंधन की कीमतों पर चर्चा कर सकती है। एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक के दौरान विशेष रूप से विपक्षी दलों के शासन वाले कई राज्यों में ईंधन की ऊंची कीमतों का जिक्र करते हुए उनसे मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का आग्रह किया। वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पर वैट के मामले में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी केंद्र की तुलना में थोड़ी अधिक है, और इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी।

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक पहले बुधवार को होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की बैठक चलते इसे बृहस्पतिवार को करने का फैसला लिया गया। डिजिटल बैठक के बाद, यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर केंद्र और राज्य सरकार के ईंधन और मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए करों के हिस्से का विवरण दिया । सीएमओ ने कहा कि मुंबई में बिकने वाले डीजल पर केंद्र को 24.38 रुपये मिलते हैं, जबकि राज्य को 22.37 रुपये मिलते हैं। मुंबई में बिकने वाले एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमश: 31.58 रुपये और 32.55 रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News