लॉकडाउन में भी महाराष्ट्र पुलिस के भरे खजाने, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों से वसूला 6.11 करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन रहा और इस दौरान मुंबई वालों ने खाली सड़कों का भरपूर फायदा उठाया। मुंबईकर लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कररने में पीछे नहीं रहे और ऐसे में पुलिस ने राज्यभर में कार्रवाई कर 76838 वाहनों को जब्त किया है। 23641 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं पुलिस ने चालकों से 6.11 करोड़ रुपए जुर्माने की राशि वसूल भी की है।

 

मुंबई ट्रैफिक पुलिस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन में मानवीयता के आधार पर लोगों के काफी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्टेशन हाउस में पहले से ही जगह की काफी कमी है। ऐसे में  अतिरिक्त गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे इसलिए मौके पर ही निर्धारिक जुर्माना वसूल करके चालक को छोड़ देते हैं। अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मामले में घरेलू सामान लाने-ले जाने के आए, ऐसे में मानवीयता के नाते ऐसे लोगों को 1-2 घंटे की चेतावनी देकर गाड़ी समेत चालक को जाने देते हैं। 

 

महाराष्ट्र में हुई कार्रवाई के आंकड़े:

  • वाहन जब्त- 76838
  • लोगों के खिलाफ मामला दर्ज-    23641
  • चालकों से जुर्माने की राशि वसूल- 6,11,93,848
  • वाहन चालकों के खिलाफ़ राज्यभर में कार्रवाई-1323

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News