सांसद नवनीत राणा को सताई बागी विधायकों की चिंता, अमित शाह से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- उद्धव की गुंडागर्दी खत्म हो
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए है। इस बीच कथिथ रूप से शिवसैनिकों द्वारा बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई जिसके बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने गृहमंत्री अमित शाह से बागी विधायकों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नवनीत राणा ने शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं।
मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं:अमरावती सांसद नवनीत राणा pic.twitter.com/EYDOXqhRtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2022
नवनीत ने उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी को खत्म करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि आप बताइये कि ये विधायक आखिर क्यों उनसे अलग हुए?
बता दें कि तनाजी सावंत के कार्यालय पर तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लग रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी : अमित शाह

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ईरान के परमाणु करार को लेकर अमेरिका के समक्ष नई बाधाएं खड़ी हुई