46 सालों बाद इतने भंयकर पानी में डूूबी मुंबई, देखें वायरल होते कुछ डरा देने वाले वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुंबई और इसके पड़ोसी जिलों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के चलते यातायात सेवाएं बाधित हो गई तथा ऐतिहासिक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) भवन के ऊपर लगे बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए। दक्षिण मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल को ढंकने वाले तिरपाल तेज हवाओं से उड़ गए। वहीं, भारी बारिश के चलते सरकारी जे जे अस्पताल में जलजमाव हो गया, जहां डॉक्टरों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर Mumbai Rains ट्रेंड कर रहा है। लोग अपने घरों से छतों से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इन दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर लोगों में डर का माहौल है। मुंबई में इतनी बारिश 46 सालों में पहली बार हुई है। आईए देखते हैं कुछ ऐसे ही वीडियो। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News