मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ की बैठ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मुंबई में ताज होटलों पर आतंकवादी खतरे के मद्देनजर पुलिस से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने करने के लिए कहा है। देशमुख ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) सुबोध जायसवाल और मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के साथ बैठक की और बाद में कहा कि कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमले के बाद मुंबई में दो ताज होटलों पर हमले की धमकी मिली है। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैंने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस प्रमुख दोनों के साथ विस्तार से चर्चा की।

 

पुलिस ने बताया कि मुंबई में मंगलवार को द ताज महल पैलेस और ताज लैंड्स एन्ड होटलों के आसपास उस समय सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक अज्ञात शख्स ने फोन करके 26/11 की तरह हमले करने की धमकी दी। इस शख्स ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य होने का दावा किया। देशमुख ने बताया कि सोमवार देर रात एक पाकिस्तानी नंबर से होटलों पर हमले की धमकी के अलग-अलग फोन कॉल आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News