कोविड-19: महाराष्ट्र सरकार ने सतर्कता के साथ इस एंटीवायरल दवा के उपयोग पर दिया जोर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:55 AM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को जिला, निकाय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा कि वे उपचार के दौरान वयस्क कोविड-19 मरीजों को एंटीवायरल दवा 'मोलनुपिराविर' देने के दौरान ''पूरी सतर्कता बरतें और निश्चित परिस्थितियों'' में ही इसका उपयोग करें। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ प्रदीप व्यास ने पत्र में जिला एवं निकाय प्रशासन से अनुरोध किया कि वे सावधानी के साथ मोलनुपिराविर का उपयोग करें और सुझाव अनुसार ही इसकी खुराक दें। 

व्यास ने पत्र में कहा कि इस दवा को केवल आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है, जिसे निर्धारित परिस्थितियों में उपयोग के लिए राज्य के कोविड उपचार प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News