महाराष्ट्रः फूड प्वाइजनिंग से 35 छात्र हुए बीमार, पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के परभणी जिले में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सरकारी आवासीय विद्यालय में दूषित खाना खाने से कम से कम 35 छात्र बीमार पड़ गए। घटना गुरुवार की है। भोजन के बाद छात्रों ने एसिडिटी, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारी सुभाष राठौर ने बताया कि कुछ बच्चों को नांदेड़ के अस्पताल में रेफर कर किया गया है। बच्चों की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पुलिस फूड प्वाइजनिंग के पीछे की वजह की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News