महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश से तबाही, गोदावरी नदी में कई मंदिर डूबे

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को भारी बारिश जारी रहने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया और गोदावरी नदी के मध्य में स्थित अनेक मंदिर डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि दिन में बाद में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर के और बढ़ने की आशंका है।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने कहा कि नासिक के लोग नदी के मध्य में स्थित दतोन्दय मारूति (दो मुंह वाले हनुमान) की प्रतिमा के इर्द-गिर्द पानी का स्तर देखकर बाढ़ की तीव्रता का अंदाजा लगा रहे हैं। फिलहाल जलस्तर प्रतिमा की कमर से थोड़ा नीचे है।'' उन्होंने बताया कि गोदावरी एवं अन्य नदियों के तटों के आसपास बसे गांवों के लोगों को स्थिति को लेकर सतर्क कर दिया गया है , वैसे फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान के नीचे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News