महाराष्ट्र संकट: बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, 'सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया...न देंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे सूरत चले गए हैं। महाराष्ट्र से गायब होने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहला ट्वीट किया है। शिंदे ने लिखा कि हम सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे और बाल ठाकरे से मिली सीख को कभी नहीं त्यागेंगे। शिंदे ने कहा कि हम सच्चे शिव सैनिक हैं। शिंदे ने लिखा कि बालेसाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। उन्होंने कहा कि न कभी हमने सत्ता के लिए धोखा दिया है और न ही देंगे।

PunjabKesari

वहीं शिवसेना के कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद गुजरात के सूरत पहुंचने की खबरों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में अपनी पार्टी के नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। पवार ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र सरकार को गिराने की यह तीसरी कोशिश है। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन का एक उम्मीदवार विधान परिषद का चुनाव हारा है। इस तरह के चुनाव में पहले भी क्रास वोटिंग हुई है, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राकांपा में कोई बगावत नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News