जब शख्स ने WhatsApp ग्रुप में लिखा- कोरोना वायरस से संक्रमित हूं...जानें फिर क्या हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जहां केंद्र और देश की सभी राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं कुछ ऐसे  लोग है जो  इस घातक महामारी को महज एक मजाक ही समझ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में देखा गया जहां 40 साल के शख्स ने एक झूटा दावा किया कि वह कोविड-19 से ग्रसित है, जिसके बाद पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया।


PunjabKesari

क्या है मामला
दरअसल आरोपी शख्स ने कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गया है और वह तब तक अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहता है, जब तक उसकी हालत बहुत बिगड़ नहीं जाती। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारी ने कहा कि जब यह संदेश पुलिस की संज्ञान में आया, एक मेडिकल टीम उसकी जांच के लिए उस शख्स के घर पहुंची और पाया कि वह शख्स झूठ बोल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान एहतियातन 21 दिनों के लिए समूचे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा की थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News