महाराष्ट्र संकट: CJI ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने से स्पीकर को रोका, तुरंत सुनवाई से भी इनकार

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी संकट बाद सुप्रीम कोर्ट में टीम शिंदे और उद्धव खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई हुई। विधायकों की अयोग्यता को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए CJI एनवी रमन्ना ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता पर फिलहाल स्पीकर फैसला नहीं लेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट ने  महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष से उद्धव ठाकरे के धड़े के, शिवसेना विधायकों को अयोग्य ठहराने के अनुरोध पर कोई फैसला नहीं लेने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राज्यपाल की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल को उनके निर्देश विधानसभा के नए अध्यक्ष तक पहुंचाने को कहा है। CJI ने कहा कि इसके लिए बेंच का गठन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News