महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के भाई ने मुंबई में मजदूरों को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:27 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक के भाई और पार्षद कप्तान मलिक का एक ऐसा कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क किनारे काम करने वाले कुछ मजदूरों को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो क्लिप को डेढ़ महीना पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में उपनगरीय कुर्ला में वार्ड नं. 170 के पार्षद कप्तान को मजदूरों को पीटते और उन्हें डांटते हुए देखा जा सकता है। 


संपर्क करने पर कैप्टन ने दावा किया कि मजदूर उनके वार्ड में व्यस्त एल.बी.एस. रोड के किनारे कुछ निजी कंपनियों के इंटरनैट नैटवर्क के लिए ‘अवैध रूप से’ फाइबर केबल बिछा रहे थे। टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर नवाब मलिक ने कहा, ‘‘यदि किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में दिख रहे लोगों को पुलिस में जाने का अधिकार है।’’ राकांपा नेता ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई पार्षद है या मंत्री का भाई है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News