बदन पर BJP की टी-शर्ट, सिर पर भारी कर्ज, पेड़ से लटक कर किसान ने किया suicide

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 11:07 AM (IST)

बुलढाणा: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टिया प्रचार में व्यस्त हैं।इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां बुलढाणा जिले में भाजपा के प्रचार वाली टी-शर्ट पहने एक किसान ने आत्महत्या कर ली।  शेगांव ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने कहा, समझा जाता है कि तलवारे कर्ज तले दबा हुआ था। इससे राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा होने की संभावना है। संयोग से फडणवीस उसी शहर में हैं और उन्हें राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वहां तीन रैलियां करनी हैं। पुलिस ने बताया शेगांव तालुका के खाटखेड में 38 साल के किसान राजू तलवारे को अपने घर में सुबह करीब ग्यारह बजे फांसी से लटका पाया गया। यह तालुका जलगांव (जमोड) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 
 

कर्ज तले दबा हुआ था किसान
अधिकारी ने कहा, उसने भाजपा की टी-शर्ट पहन रखी थी। उस पर लिखा था अपनी सरकार को फिर सत्ता में लाएं। महाराष्ट्र के श्रम मंत्री संजय कुट्टे जलगांव (जमोड) विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हैं। हमने मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा-शिवसेना ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे शानदार जीत के साथ सत्ता में लौटेंगीं जबकि विपक्षी कांग्रेस और राकांपा यह दावा करते हुए सरकार पर निशाना साध रही हैं कि पिछले पांच साल में 16000 किसानों ने खुदकुशी कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News