महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 3,608 नए मामले, 48 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 11:20 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर बुधवार को 39,900 के करीब पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान 3,608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,31,237 हो गई। इसी अवधि में 48 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,38,664 पहुंच गया। 

राज्य में 4,285 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 63,49,029 हो गई। इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 728 की गिरावट दर्ज की गई। राज्य में फिलहाल 39,984 सक्रिय मामले हैं और यह केरल के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। केरल में 1.61 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 97.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News