महाराष्ट्र: कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस, लग सकती हैं कई पाबंदियां...आज जारी होंगी नई गाइडलाइंस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 08:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गई जबकि 20 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,573 हो गई। राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट सरकार आज नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है।

PunjabKesari

वहीं बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों ने पहले ही कई दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 75 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में 40 मामले राजधानी मुंबई से सामने आए।

PunjabKesari

राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 34.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News