प्रयागराजः आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें तो महंत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। मठ के लोगों से पूछताछ हो रही है। पुलिस मौत की वजहों का पता लगा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की ंजांच में जुटी है। पुलिस की तरफ से प्रथम दृष्टया बताया जा रहा कि फांसी के फंदे से शव लटका हुआ मिला, यह आत्म हत्या हो सकती है। बता दें कि नरेंद्र गिरी बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर थे।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि ने हाल ही में कहा था कि तालिबान का समर्थन करना देशद्रोह है और ऐसा करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) के गठन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कदम का स्वागत करते हुए गिरि ने कहा था कि इससे इन जिलों में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाने वालों के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई में मदद मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News