सिंधिया- पायलट की बगावत के बाद अब सभी की राहुल ब्रिगेड पर नजरें...अगला कौन?

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: पहले मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कार्यशैली व उनके नजदीकी समझे जाने वाले नेताओं पर सबका ध्यान केंद्रित है।  राजस्थान के घटनाक्रम के बाद पार्टी में आशंका का माहौल है और लगभग सभी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि अब कौन-सा युवा नेता कांग्रेस को छोड़कर जाने वाला है। 

PunjabKesari


कांग्रेस कार्य समिति के एक सदस्य ने नाम न देने का आग्रह करते हुए कहा कि जाहिर है हम सोचने पर मजबूर हुए हैं कि जब ऐसे नेता, जिन्हें कम समय में काफी जिम्मेदारी दी गई और जिनकी प्रतिभा का उपयोग पार्टी अपनी भविष्य की रणनीति के लिए करने को लेकर आश्वस्त थी, वे भी अगर संतुष्ट नहीं हैं तो कहीं न कहीं गड़बड़ तो है। राहुल की इस टीम के अन्य नेताओं में मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, मुंबई इकाई के पूर्व प्रमुख मिलिंद देवड़ा एवं संजय निरुपम, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार और कर्नाटक इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव जैसे नाम शामिल हैं। 

इनके अलावा एक समय उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव रहे मधुसूदन मिस्त्री, मोहन प्रकाश, दीपक बाबरिया, उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर और फिलहाल संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल तथा राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे भी इस श्रेणी में आते हैं।  कांग्रेस में सूत्रों ने स्वीकार  किया कि पार्टी में इस समूह (राहुल टीम) को अहमियत मिलने से नाराजगी बढ़ी है। खासकर, इनमें से ज्यादातर के पद न रहने पर विद्रोही तेवर दिखाने से। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News