मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लखनऊ के मेदांता में ली आखिरी सांस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। 85 साल के लालजी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने ट्वीट किया, बाबूजी नहीं रहे। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लालजी टंडन की हालत बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

PunjabKesari

लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि लालजी टंडन की तबीयत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें फुल सपोर्ट पर रखा गया था। बता दें कि मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्‍कत के बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

PunjabKesari

पिछले कई दिनों से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। तबीयत खराब होने के चलते ही उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News