AIIMS में रामलीला का उड़ाया भद्दा मजाक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...छात्रों ने मांगी माफी

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) छात्र संघ ने संस्थान में कुछ छात्रों द्वारा किए रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप की सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर निंदा होने के बाद रविवार को माफी मांगी। इन छात्रों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। MBBS फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा AIIMS परिसर में छात्रावास के पास दशहरे के मौके पर रामलीला मंचन किया गया था।

 

इन पर रामायण के कुछ पात्रों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। AIIMS छात्र संघ ने एक ट्वीट में कहा कि हम इस मंचन के लिए क्षमा चाहते हैं, जिसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News