2019 में 62.71 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के किए दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (प.स.): इस वर्ष 62.71 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। इनमें से 3,64,643 श्रद्धालुओं ने नवरात्र में देवी के दर्शन किए। यह आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक है। अधिकारियों ने कहा कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से 15 लाख से अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। वैष्णो देवी तीर्थस्थल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित है। अनुच्छेद-370 के प्रावधान हटाने के बाद जम्मू संभाग में लगी पाबंदियों में एक सप्ताह के भीतर ढील दे दी गई थी, लेकिन कश्मीर में अब भी जनजीवन सामान्य नहीं हो सका है। 

PunjabKesari Maa Vaishno Devi

अब तक श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि 
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की स्थापना 1986 में की गई थी, तब से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। सन् 2012 में यह संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष जनवरी में श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख से अधिक पहुंच गई थी, जो फरवरी में गिर कर 2.69 लाख रह गई थी। पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रम के कारण मार्च में केवल 4.62 लाख श्रद्धालुओं ने ही तीर्थ के दर्शन किए। 

PunjabKesari Maa Vaishno Devi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News