पिछले वर्ष की तुलना में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद आए शारदीय नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी उछाल देखा गया। इसी का नतीजा है कि शारदीय नवरात्रों के दौरान करीब 3.65 लाख श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया गया। इस आंकड़े के तहत पिछले वर्ष के  शारदीय नवरात्रों से करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मौजूदा वर्ष में शारदीय नवरात्रों में वैष्णो देवी भवन पर नमन किया है। 

PunjabKesari Maa Vaishno Devi

राज्य सरकारों द्वारा विशेष ध्यान न देने से कम संख्या में आते थे श्रद्धालु
शारदीय नवरात्रों के दौरान यात्रा में बढ़ौतरी का मुख्य कारण जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया जाना भी माना जा रहा है, क्योंकि गत राज्य सरकारों के शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर में पर्यटक सहित श्रद्धालु आने से कुछ हद तक कतराते थे और तत्कालीन राज्य सरकारों द्वारा माता वैष्णो देवी यात्रा की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था। वहीं 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा एक बिल पारित कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35-ए हटा दिया गया, जिसके बाद से बाहरी राज्यों के पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं की जम्मू-कश्मीर के प्रति रुचि बढ़ती नजर आ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News