पीएम मोदी के सपोर्ट में आए गीतकार प्रसून जोशी, लंबी कविता के साथ दिया खास मैसेज

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में एक नया ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को वीडियो संदेश में कहा कि रविवार को रात नौ बजे नौ  मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की। अब इस अपील के बाद बॉलीवुड के गीतगार प्रसून जोशी उनके संदेश को आगे पहुंचाने के लिए सामने आए हैं। प्रसून जोशी ने ट्विटर पर एक लंबी कविता शेयर करके लोगों को जागरुक करने का काम किया है।य़

प्रसून जोशी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हम में आशा की ज्योति जगाकर बीमारी और निराशा के अंधेरे से लड़ने के लिए पीएम @ narendramodi के आह्वान का समर्थन करें. मेरी कविता को इस कारण समर्पित करें #IndiaFightsCorona' इस ट्वीट के साथ उन्होंने लंबी कविता शेयर की है।

फिल्मी दुनिया में गीतकार के तौर पर प्रख्यात प्रसून जोशी अच्छे हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के गीतकार हैं। प्रसून जोशी विज्ञापन जगत की गतिविधियों से भी जुड़े हैं। उनके कुछ विज्ञापनों के पंच ने उन्हें काफी नाम दिलाया। इसके बाद वह फिल्मों में अपने गीत के जरिए लोगों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी 'मैकऐन इरिक्सन' में कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं. फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘मां...’ के लिए उन्हें 'राष्ट्रीय पुरस्कार' भी मिल चुका है

उन्होंने 'दिल्ली 6', 'तारे जमीन पर', 'रंग दे बसंती', 'हम तुम' और 'फना' जैसी फ़िल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने लिखे है। फिल्म 'लज्जा', 'आंखें', 'क्योंकि' जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News