उपराज्यपाल सिन्हा ने स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 12:28 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां विभिन्न स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नयी सुविधाओं से सामाजिक समानता को बढ़ावा मिलेगा।

 

सिन्हा ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें जम्मू-कश्मीर के सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दो उत्कृष्ट बाल चिकित्सा केंद्र, 28 मातृ आईसीयू और 15 बाल चिकित्सा वार्ड (20-30 बिस्तरों के साथ) के अलावा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम यहां एसएमजीएस अस्पताल में आयोजित किया गया।

 

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), जम्मू के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

 

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न अत्याधुनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी गई, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में मदद मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News