भारत में करीब 2 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले, मौतों के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 1,20,529  नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मामले बढ़ कर 2,86,94,879  हो गए हैं जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस दर्ज किए गए हैं। 

 

एक दिन में 3,380  मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,380  मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,44,082 हो गई है जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या लगातार पांचवे दिन 20 लाख से कम दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हो गया है। 


6.38 प्रतिशत  संक्रमण की दैनिक दर
संक्रमण की दैनिक दर 6.38 प्रतिशत दर्ज की गई। साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.27 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। 

 

 अन्य बीमारियाें से पीड़ित लोगों की ज्यादा मौत
देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News