गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना..खामोशी से हुई भगवान गणेश की विदाई

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 महामारी से जुड़ी पाबंदी के कारण समुद्र तक पहुंच नहीं होने से मुंबई के कई लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को कृत्रिम जलाशयों में विसर्जन कर रहे हैं। कई लोगों ने रविवार को गणेश चतुर्थी के डेढ़ दिन बाद मूर्तियों को विसर्जित करने की परंपरा का पालन किया। 

PunjabKesari
गणेश चतुर्थी से वार्षिक दस दिवसीय त्योहार की शुरुआत होती है। कोविड-19 से जुड़ी पाबंदी के कारण इस बार रौनक नहीं दिखी और भगवान गणेश को खामोशी से विदाई दी गयी। शहर के विभिन्न हिस्से में श्रद्धालुओं ने कृत्रिम जलाशयों में मूर्तियों को विसर्जित किया। मूर्तियां विसर्जित करने के लिए समुद्र तट पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने लौटा दिया । 

PunjabKesari
समुद्र तट भी सुनसान नजर आ रहे थे । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मूर्तियां विसर्जित करने की योजना का जायजा लेने के लिए शहर के कुछ इलाकों का दौरा किया। उन्होंने दक्षिण मुंबई में प्रियदर्शनी पार्क में मूर्ति संग्रहण केंद्र का भी दौरा किया। उपनगर विले पार्ले में नगर निगम द्वारा बनाए गए कृत्रिम जलाशय को भी वह देखने गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News