लोहड़ी के जश्न में डूबे हमारे देश के बहादुर, वीडियो में देखें जवानों का जबरदस्त उत्साह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  लोहड़ी के त्यौहार की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है। इसका जश्न मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं रहे। हर बार की तरह इस बार भी जम्मू में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोहड़ी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।

 

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में जवान बटालियन के साथ अपने अंदाज में  खुशियां मनाते दिखाई दे रहे हैं। लोहड़ी के खास मौके पर हमारी रक्षा करने वाले जवानों  का उत्साह भी देखने लायक है। वायरल वीडियों में वह गानों पर जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 


बता दें कि लोहड़ी एवं मकर संक्रांति एक-दूसरे से जुड़े रहने के कारण सांस्कृतिक उत्सव और धार्मिक पर्व का एक अद्भुत त्योहार है। लोहड़ी के दिन जहां शाम के वक्त लकड़ियों की ढेरी पर विशेष पूजा के साथ लोहड़ी जलाई जाएगी, वहीं अगले दिन प्रात: मकर संक्रांति का स्नान करने के बाद उस आग से हाथ सेंकते हुए लोग अपने घरों को आएंगे। इस प्रकार लोहड़ी पर जलाई जाने वाली आग सूर्य के उत्तरायन होने के दिन का पहला विराट एवं सार्वजनिक यज्ञ कहलाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News