तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लगेगा, जांच की संख्या बढ़ाई जा रही : चंद्रशेखर राव

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 08:21 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाएगी, बल्कि इसकी रोकथाम के लिए जांच संख्या बढ़ाने जैसे सभी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का भी आग्रह किया। 
PunjabKesari
राव ने विधानसभा में कहा, “मैं राज्य के लोगों से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। उद्योग बंद नहीं किए जाएंगे। घबराने की जरूरत नहीं है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग के कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और लॉकडाउन की संभावना पर चिंता व्यक्त की थी। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने में तेलंगाना सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका के चलते उन्हें अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News