कंपनी ने नौकरी से निकाला, तो लग गई PUBG की लत...आखिरी टास्क हारने पर कर लिया सुसाइड

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन है जिस कारण से कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। महाराष्ट्र में भी एक 22 साल के युवक की लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई। कोई नौकरी न होने के कारण वो घर पर सारा समय पबजी खेलने में बिताता था। पबजी खेलते समय युवक का टास्क पूरा नहीं हो सका और उसने सुसाइड कर लिया। यवतमाल के पिम्परी मुख्त्यारपुर गांव में रहने वाले 22 साल के निखिल पिलेवान ने जब सुसाइड किया वो घर पर अकेला था।

 

गांव के सरपंच प्रवीण सोनटक्के ने बताया कि निखिल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई थी और पिछले कुछ समय से वह पबजी खेलने का आदी हो गया था। वो गेम में इतना डूब गया कि टास्क पूरा न होने की वजह से उसने सुसाइड कर लिया। गांव के लोगों ने सरकार से पबजी पर बैन लगाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News