लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों ने अपनाया ये तरीका, खूब हो रही तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडा है। साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ में न जुटें क्योंकि दुकानें रोज खुलेंगी और दूध से लेकर सब्जी हर चीज की सप्लाई आपके घरों में होगी। बुधवार को देश में लॉकडाउन का पहला दिन रहा और इसका असर भी देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा, पुणे और बेंगलुरु समेत कई शहरों में लोग सुबह-सुबह जरूरत का सामान लेने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से दूरी का बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया जो सोशल मीडिया पर चर्चा बना हुआ है। इतना ही नहीं लोगों की समझदारी की पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी तारीफ की है।

PunjabKesari

दरअसल कई दुकानदारों,  कॉलोनी वालों और स्थानीय प्रशासन ने भीड़ न जुटे और लोगों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो इसका पूरा ध्यान रखा। कई दुकानों के आगे चॉक के साथ तीन फुट की दूरी में सर्कल बनाए हुए हैं ताकि लोग आपस में एक साथ न जुड़े और लंबी लाइन न लगे व अपनी बारी के हिसाब से सामान लें वहीं दूसरी तरफ कई दुकानदारों ने और अपनी दुकानों के बाहर सेनेटाइजर रखें हुए ताकि सामान लेने से पहले वो लोग अपने हाथ सेनाटाइज कर सकें। उत्तर प्रदेश के नोएडा में लोग मास्क पहनकर सब्जी लेने पहुंच तो कई दुकानदारों की तरफ से लोगों को सैनिटाइज़र भी दिया गया।बता दें कि गृहमंत्रालय की तरफ से आदेश है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान की दुकान खुली रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News