कोरोना का कहर: जानें दिल्ली-महाराष्ट्र समेत टॉप 10 राज्यों का हाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबिक 260 लागों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गई है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।'' बुधवार सुबह से इस घातक वायरस से अब तक 260 लोगों की मौत हुई। आईए जानते हैं दिल्ली-महाराष्ट्र समेत टॉप 10 राज्यों का क्या है हाल। 

PunjabKesari

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 74860 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 32329 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 2587 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 23645 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 606 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 9542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो घर जा चुके हैं। 

गुजरात: गुजरात में कोरोना के 18100 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 1122 लोगों की मौत हो चुकी है और 12212 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8588 हो गई है, जिनमें से 371 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 5445 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 25872 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 208 की मौत भी हो चुकी है और 14316 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

PunjabKesari

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 4080 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2466 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 68 की मौत भी हुई है। 

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 4390 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2077 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 8729 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 5176 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 229 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना वायरस के अब तक 9652 मामले सामने आ चुके हैं। 209 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 6744 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 6508 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 345 की मौत हो चुकी है। इनमें से 2580 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News