भारत में कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में एक दिन में 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।  देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 तक पहुंच गई है इस वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब तक यहां 748 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 45 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है यहां 24 घंटे में 13 मरीजों ने अपनी जान गवा दी।

राजस्थान में अब तक 266 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भोपाल में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। जिसमें से 20 लोग वह है जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। राज्य में अबतक 150 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।

वही तेलंगाना में कोरोना वायरस के 62 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में समक्रमितों की संख्या 283 हो गई है।राजस्थान के बीकानेर से 6 संक्रमित मामले सामने आए हैं। दरअसल 5 लोग उस 60 वर्षीय महिला के रिश्तेदार हैं जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 266 हो चुकी है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News