मिसालः कोरोना दवा की टेस्टिंग के लिए युवक ने की शरीर दान देने की पेशकश, PM मोदी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार चली गई है। भारत में अभी तक 67,152 कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के इलाज के लिए कई देश वैक्सीन बनाने का दावा भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक वैक्सीन का परीक्षण नहीं हो पाया है। वहीं हरियाणा के सिरसा जिले के भुरटवाला गांव के एक 27 वर्षीय युवक गणेश चावरिया ने 
कोरोना वायरस की वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश कर मिसाल कायम की है। 

चावरिया ने मोदी को लिखा पत्र
चावरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी है, इस पर काबू पाने के लिए दवा की नितांत आवश्यकता है। देश के वैज्ञानिक और चिकित्सक इस पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं और दवा तैयार करने पर अनुसंधान कर रहे हैं। 

 दवा का शुरू में मानव पर परीक्षण करना अनिवार्य होगा
इस दवा का शुरू में मानव पर परीक्षण करना अनिवार्य होगा ऐसे में वह इस उदेश्य के अपनी देह देने के लिये तैयार है। उसने कहा कि कोरोना के कारण मानव जाति पर गहराये संकट में दवा परीक्षण के दौरान अगर उसकी जान भी चली जाती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि उसे देश के काम आने में खुशी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News