कोरोना मरीजों में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा ज्यादा, बेहोशी के अलावा हो सकती है मसल इंजरी (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:27 PM (IST)

बीजिंग: कोरोना का खतरा पूरी दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया भर में इस बीमारी से संक्रमितों का आंकड़ा 1.02 करोड़ हो गई और इससे मरने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,275,599 हो गयी है जबकि 504,830 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। वहीं एक सर्वे में पता चला है कि कोरोना मरीजों में ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा खतरा होता है। बेहोशी के अलावा मसल इंजरी भी हो सकती है। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News