देश के इस राज्य में हुई हल्की से लेकर मध्यम बारिश

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। चित्रकूट, प्रयागराज, सीतापुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, बिजनौर, बुलंदशहर, बागपत, कौशांबी, बांदा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, झांसी, हमीरपुर और सहारनपुर में बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि वाराणसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसने कहा कि पांच सितंबर को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि छह सितंबर को राज्य में कई जगहों पर बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News