नौसेना की पहली महिला पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी 2 दिसंबर को संभालेंगी कमान

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अगले महीने दो दिसंबर को लेफ्टिनेंट शिवांगी नया इतिहास रचने जा रही हैं। भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली वह पहली महिला पायलट होंगी। रक्षा सूत्रों के मुताबिक लेफ्टिनेंट शिवांगी अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दो दिसंबर को नौसेना में अपनी कमान संभालेंगी। सूत्रों ने बताया, 'शिवांगी ग्रेजुएट होने के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट होगी। वह बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं और यहीं के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।'
 
भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था। पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था। 

सूत्रों ने कहा कि नौसेना की विमानन शाखा में कई महिला अधिकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और प्रेक्षक के रूप में तैनात हैं। शिवांगी की ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही है और 2 दिसंबर को उन्हें डॉरनियर विमान उड़ाने की अनुमति मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News