उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मां वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल एवं माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने गुरुवार को पवित्र गुफा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और प्रदेश की शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की। सिन्हा प्रदेश के उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्राइन बोर्ड की ओर से माता के श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

PunjabKesari

सिन्हा ने भवन में 16 अगस्त से शुरू हुई यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए बोर्ड द्वारा किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर किए गए एहतियाती उपायों और सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंध के बारे में जानकारी ली और कहा कि श्राइन बोर्ड के सदस्यों को स्थिति सामान्य होने तक इसे जारी रखना चाहिए। सिन्हा ने सीईओ को तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र योजना बनाने और दुर्गा भवन के निर्माण के लिए भी निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर, सुब्रह्मणयम तथा श्री माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार भी मौजूद थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News